शिक्षक ने छात्रा से की अश्लील हरकत, प्राथमिकी


फतेहगंज पूर्वीः गणतंत्र दिवस के अवसर पर फूलों की माला बनाने के लिए शिक्षक के पास सुईं लेने पहुंची छात्रा से शिक्षक ने अश्लील हरकतें कीं। विरोध पर आरोपित ने धमकाया। पीड़ित ने घर पहुंचकर स्वजन को मामला बताया। स्वजन के शिकायती पत्र पर पुलिस ने आरोपित शिक्षक पर प्राथमिकी लिखी है। वहीं सीडब्लयूसी (बाल कल्याण समिति) की टीम ने भी पीड़ित के बयान दर्ज किए हैं। थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी



कक्षा नौ की छात्रा है। छात्रा ने बताया कि गणतंत्र दिवस के दिन फूलों की माला बनाने को वह स्कूल के एक शिक्षक हरीश कुमार के कक्ष में सुईं लेने गई थी। आरोप है कि शिक्षक ने उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। अश्लील बातें भी कीं और जब उसने विरोध किया तो आरोपित ने उसे धमकाने के साथ रुपयों का लालच भी दिया। घर पहुंचकर पीड़ित ने पूरा मामला परिवार वालों को बताया। इस पर स्वजन ने जब शिक्षक को फोन किया तो आरोपित धमकाने लगा। स्कूल प्रधानाचार्य से शिकायत की लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर पीड़ित के स्वजन ने थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित शिक्षक हरीश कुमार के विरुद्ध छेड़छाड़ और पास्को एक्ट में प्राथमिकी लिखी है।