बेसिक शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जायेः primary ka master


झांसी। बुंदेलखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ ने सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक झाँसी मंडल के माध्यम से महानिदेशक, स्कूल शिक्षा को एक ज्ञापन प्रेषित कर प्रदेश में बेसिक शिक्षकों की रुकी हुयी पदोन्नति प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने की मांग की है. ज्ञापन में संघ के प्रदेश महामंत्री देवेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में पदोन्नति प्रक्रिया अंतिम चरण में थी सिर्फ विद्यालय आबंटन शेष था कि 12460 भर्ती को लेकर रोक दी गयी अब जब उक्त भर्ती भी हो गयी तथा उच्च न्यायालय ने भी स्पष्ट कर दिया कि टी.ई.टी उत्तीर्ण शिक्षकों की पदोन्नति एनसीटीई की गाइडलाइन के अनुरूप की जा सकती है तो अब बेसिक शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सकता है इस पर न्यायालय की किसी भी प्रकार की रोक नहीं है
ज्ञातव्य हो कि एक लम्बे समय से पदोन्नति प्रक्रिया लम्बित है और शिक्षक भी इसकी लगातार मांग करते आ रहे हैं अतः इसे पूर्ण कर शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा किया जा सकता है. ज्ञापन के दौरान उमेश बबेले, अमरेश राय, कुलदीप चौरसिया, रवि तिवारी आदि उपस्थित रहे. आभार देवेश शर्मा ने व्यक्त किया।