अपडेट आयकर रिटर्न 31 मार्च तक भरना होगा, ऐसे भर सकते हैं


अपडेट आयकर रिटर्न 31 मार्च तक भरना होगा

नई दिल्ली। अगर किसी करदाता ने वित्त वर्ष 2020-21 और 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है या उसमें कोई आय बताना भूल गया है तो वह 31 मार्च 2024 तक अपडेट रिटर्न (आईटीआर-यू) दाखिल कर सकता है। अगर कोई करदाता इससे चूक जाता है तो उसे 200 फीसदी तक जुर्माना भरना पड़ सकता है।

वित्त अधिनियम-2022 में करदाता को अपडेट आयकर रिटर्न दाखिल करने की सुविधा दी गई है। अगर किसी वजह से करदाता रिटर्न दाखिल नहीं कर पाता है या वह कोई आय बताना भूल जाता है तो वह आकलन वर्ष खत्म होने के 24 महीनों में अपडेट रिटर्न दाखिल कर सकता है। करदाता को अपडेट रिटर्न में सभी जानकारियां देनी होंगी। इनमें मूलभूत विवरण, पहले दाखिल किए रिटर्न का ब्योरा, रिटर्न दाखिल करने की वजह शामिल हैं।

अपडेट रिटर्न भरने के लिए भी करदाता को भुगतान करना पड़ जाता है। संबंधित आकलन वर्ष के समाप्त होने के 12 महीने में आईटीआर-यू दाखिल करने के लिए कुल कर देनदारी और ब्याज के 25 फीसदी के बराबर अतिरिक्त कर देना पड़ता है। वहीं, 12 महीने के बाद और दो साल से पहले भरने पर 50 फीसदी अतिरिक्त कर भरना होता है।



ऐसे भर सकते हैं
● इसके लिए आयकर विभाग के पोर्टल (incometax. gov.in) पर जाएं और खाते में लॉगइन करें।

● मैन्यू के तहत दिए ITR-U का विकल्प चुनना होगा। इसमें रिटर्न दाखिल करने का कारण चुनना होगा।

● जैसे पिछले समय में नहीं भरा गया रिटर्न, सही तरह से आय नहीं रिपोर्ट की गई आदि।

● सही कारण चुनकर सभी मांगी गई जरूरी जानकारियां भरें। इसके बाद विभाग द्वारा तय शुल्क का भुगतान कर प्रक्रिया को पूरा करें।