समान अनुपात में परिषदीय शिक्षकों की लगे चुनाव ड्यूटी




लखनऊ। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित

स्नातक एसोसिएशन (पीएसपीएसए) ने

लोकसभा चुनाव में परिषदीय विद्यालयों के

शिक्षकों की ड्यूटी सभी विभागों के समान

अनुपात में लगाने की मांग की है। संगठन

की ओर से केंद्रीय निर्वाचन आयोग को

पत्र भेजकर मतदान सामग्री जमा करने के

समय होने वाली अव्यवस्था पर भी रोक

लगाने के लिए व्यवस्था करने को कहा है।

एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि पिछले कई चुनाव में प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी अधिक संख्या में लगाई गई है। एक महीने से परिषदीय शिक्षक बोर्ड परीक्षा करा रहे थे। अब उनकी ड्यूटी चुनाव में लगाई जाएगी, जिससे विद्यालयों में पठन-पाठन और प्रभावित होगा। इसलिए चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी सभी विभागों के समान अनुपात में लगाई जाए