प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा बने आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष


दो और सदस्य पहुंचे

प्रयागराज। नवगठित शिक्षा सेवा चयन आयोग के दो और सदस्यों विमल कुमार विश्वकर्मा और हिन्दू कॉलेज मुरादाबाद के डॉ. रोहिताश सिंह ने शुक्रवार को आयोग में पहुंचकर कामकाज संभाल लिया। शनिवार को योगेन्द्र नाथ सिंह के पहुंचने की उम्मीद है।


प्रयागराज,। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में नियमित अध्यक्ष की नियुक्ति होने तक प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल को कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। विशेष सचिव गिरजेश कुमार त्यागी की ओर से 20 मार्च को जारी पत्र के अनुसार आयोग के कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रमुख सचिव को कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है।

आयोग के नवनियुक्त सभी 12 सदस्यों के 15 मार्च को लखनऊ में कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल ने सभी सदस्यों के साथ बैठक कर लंबित भर्तियों के लिए प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए थे। आयोग के सचिव और परीक्षा नियंत्रक समेत अन्य पदों पर प्रतिनियुक्ति पर तैनाती के लिए भी पत्र पहले जारी हो गया है। माना जा रहा है कि निर्वाचन आयोग की अनुमति लेकर उनकी भी जल्द तैनाती कर दी जाएगी।