हस्ताक्षर कर गायब हो रहे शिक्षक, बीएसए को दिए कार्रवाई के निर्देश


हस्ताक्षर कर गायब हो रहे शिक्षक, बीएसए को दिए कार्रवाई के निर्देश




पीलीभीत। मझोला के गांव बिरहनी के ग्रामीणों ने डीएम को पत्र देकर गांव कटैय्या पडरी के स्कूल के शिक्षक पर हस्ताक्षर कर गायब होने का आरोप लगाया था। ग्रामीणाें की शिकायत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस पर सीडीओ ने बीएसए को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।





ग्रामीणों ने डीएम को संबोधित शिकायती पत्र स्कूल की ही शिक्षिका को दिया। इसमें कहा गया कि वार्षिक परीक्षा शुरू होने को है। शिक्षक गगनदीप सिंह स्कूल में मौजूद नहीं रहते। वह स्कूल आकर हस्ताक्षर कर चले जाते हैं। अभिभावकों के इन आरोपों की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। इस पर सीडीओ ने बीएसए को पत्र जारी कर तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है।