परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा के साथ चल रहा मूल्यांकन कार्य, 31 तक मिलेगा अंकपत्र

 

सिद्धार्थनगर। परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा चल रही है। कक्षा पांचवीं तक का पेपर समाप्त हो चुका है, जबकि कक्षा आठ की परीक्षा 27 मार्च को संपन्न होगी। परीक्षा के साथ ही मूल्यांकन कार्य भी चल रहा है। मूल्यांकन करके 31 मार्च अंक पत्र वितरण कर दिया जाएगा।



बेसिक शिक्षा के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक परीक्षा शुरू हुई थी। जिले में 1924 प्राथमिक एवं 743 पूर्व माध्यमिक विद्यालय सहित कुल 2667 विद्यालय के लगभग तीन लाख बच्चे पंजीकृत हैं। कक्षा पांचवीं तक की परीक्षा संपन्न हो गई है, जबकि कक्षा छह से आठ तक की परीक्षा 27 मार्च को संपन्न होगी। परीक्षा के साथ ही मूल्यांकन करने का कार्य चल रहा है। 31 मार्च को अंक पत्र तैयार करके बच्चों में वितरण कर दिया जाएगा। इसके बाद नये सत्र में दाखिला की तैयारी शुरू हो जाएगी।


इस संबंध में बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि परीक्षा के साथ ही मूल्यांकन भी चल रहा है। समय से परीक्षा परिणाम घोषित करके अंक पत्र का वितरण कर दिया जाएगा।