27 April 2024

50 साल की उम्र पूरी कर चुके विद्युत विभाग के कर्मचारियों को "तथाकथित स्क्रीनिंग" के द्वारा जबरन रिटायर करने का आदेश जारी किया गया


50 साल की उम्र पूरी कर चुके विद्युत विभाग के कर्मचारियों को "तथाकथित स्क्रीनिंग" के द्वारा जबरन रिटायर करने का आदेश जारी किया गया है। शिक्षक/कर्मचारी यदि ऐसे ही जाति और धर्म के नाम पर बंटे रहे, तो ये काम हर विभाग के साथ होना तय है। किसी ने कहा भी है कि:


"जलते घर को देखने वालों फूस का छप्पर आपका है, आपके पीछे तेज़ हवा है आगे मुकद्दर आपका है।
"उस के क़त्ल पे मैं भी चुप था, मेरा नम्बर अब आया,
मेरे क़त्ल पे आप भी चुप हैं, अगला नम्बर आपका है।"

साभार:
श्रवण कुमार कुशवाहा,
प्रदेशीय प्रवक्ता,
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ-एकजुट