मतदान समाप्ति के पश्चात जब तक आपके पीठासीन आपको कार्यमुक्त न कर दें तब तक उनके साथ टीम वर्क भावना को आत्मसात करते हुए रुके रहें..
*अन्यथा स्वयं पर कार्यवाही के लिए तैयार रहें......*
*विषयांतर्गत शिकायत में पीठासीन अधिकारी मतदान केंद्र कमांक 282 विधानसभा क्षेत्र 56 जबेरा द्वारा प्रस्तुत शिकायत में लेख है कि मतदान दिवस दिनांक 26.04.2024 को मतदान केंद्र पर नियुक्त विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) श्री नितिन पाराशर, अतिथि शिक्षक, माध्यमिक शाला धनगौर संकुल केंद्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेंदूखेड़ा तहसील तेंदूखेड़ा द्वारा चुनाव प्रक्रिया पूरी हुये बिना दल के किसी भी सदस्य को सूचना दिये बगैर अपने गंतव्य को प्रस्थान गये। शिकायत की छायाप्रति संलग्न है।*