स्कूलों की छुट्टी के बाद एबीएसए कर रहे निरीक्षण


कानपुर, बेसिक शिक्षा विभाग शासन की ही नहीं मानता। शासन स्तर से जारी आदेश के बाद गुरुवार से परिषदीय स्कूलों और परिषद के अधीन चलने वाले मान्यता प्राप्त स्कूलों का समय प्रातः 07:30 से 01 बजे तक कर दिया गया था। इसे दरकिनार कर खंड शिक्षा अधिकारियों ने एक बजे के बाद स्कूलों का निरीक्षण किया। कहा, समय बदलने का आदेश बीएसए के स्तर से नहीं किया गया है।




शासन स्तर से प्रदेश स्तर पर परिषदीय स्कूलों के समय बदलने के

आदेश के बाद नगर में खंड शिक्षा अधिकारियों ने निरीक्षण शुरू कर दिया है। ज्यादात्तर स्कूलों में एक बजे छुट्टी हो चुकी थी। छुट्टी के समय के बाद निरीक्षण का शिक्षक संघों ने विरोध शुरू कर दिया। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिंह ने 24 अप्रैल को जारी शासनादेश के हवाले से शिकायत दर्ज कराई। पूछा, शासन बड़ा या विभाग। खंड शिक्षा अधिकारियों ने शिक्षकों के व्हाट्सएप ग्रुपों में लिख दिया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्तर से समय परिवर्तन का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। स्कूल पूर्व के समय के अनुसार ही लगेंगे