प्रतापगढ़। जिले के परिषदीय विद्यालयों में अभिभावकों के लिए हेल्प डेस्क बनाया जाएगा। बच्चों के शैक्षिक प्रगति की रिपोर्ट के साथ सरकारी योजनाओं की जानकारी हेल्प डेस्क के माध्यम से अभिभावकों को दी जाएगी।
प्राइवेट विद्यालयों में साल भर में अभिभावकों की बैठक आयोजित होती है। अभिभावकों को बच्चों की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी भी दी जाती है। विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं से भी अवगत कराया जाता है। परिषदीय विद्यालयों में ऐसी गतिविधि नहीं होने से अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संपर्क नहीं रहता था। इसी को देखते हुए अब परिषदीय विद्यालयों में भी अभिभावकों के लिए हेल्प डेस्क बनाने के प्रयास शुरू हो गए हैं। हेल्प डेस्क के माध्यम से अभिभावकों तक सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार
किया जाएगा। प्रचार-प्रसार में बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, कन्या सुमंगला योजना व समग्र शिक्षा योजना की जानकारी दी जाएगी। हेल्प डेस्क के माध्यम से अभिभावक अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे।
उनकी शिकायत का रिकॉर्ड तैयार कर सुरक्षित रखा जाएगा। बच्चों की मासिक और वार्षिक रिपोर्ट की जानकारी अभिभावकों को दी जाएगी। जिले में कुल 722 परिषदीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को अभिभावक हेल्प डेस्क बनाने का आदेश दिया गया है। इससे अभिभावकों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। संवाद