BSA ने 157 छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया


कंदवा। क्षेत्र के तेल्हरा गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय में मंगलवार को छात्र-छात्राओं के बीच निशुल्क पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने किया। उन्होंने विद्यालय में नामांकित 157 छात्र-छात्राओं में पाठ्य सामग्रियां वितरित कीं। विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।




तेल्हरा कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक अच्युतानंद त्रिपाठी निजी धन से कई वर्षों से विद्यालय के बच्चों में पूरे वर्ष के लिए कॉपी, कलम, पेंसिल, रबड़ और ज्योमेट्री बॉक्स आदि का वितरण करते चले आ रहे हैं। इस मौके पर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष आनंद पांडेय, बलराम पाठक, डॉ जय कुमार सिंह, दिनेश सिंह, बिंदु यादव, ज्ञान प्रकाश रहे।