तदर्थ शिक्षकों का करें नियमितीकरण व पूरा पूरा वेतन दें, माध्यमिक शिक्षक संघ ने सीएम से की मांग



लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) ने अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत रहे तदर्थ शिक्षकों की नियमितीकरण व उन्हें पूरा वेतन देने की मांग की है। मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर संघ ने यह मांग की है। संघ के महामंत्री रामबाबू शास्त्री ने कहा है कि माध्यमिक विद्यालयों में कई साल से काम कर रहे तदर्थ शिक्षकों को पिछले साल हटा दिया गया था।
इसके बाद से वह लगातार आंदोलन कर रहे हैं। जबकि उनके हित में सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है। वहीं हाईकोर्ट ने भी इनके संबंध में आदेश दिया है। कुछ अन्य जगह भी स्थगन आदेश हुए हैं। इसमें तदर्थ शिक्षकों से काम लेने और उन्हें वेतन देने की बात कही गई है। उन्होंने कहा है कि शासन के इस पर निर्णय न लेने से विद्यालयों में अव्यवस्था पैदा हो गई है।