18 April 2024

चुनाव ड्यूटी में गर्मी से बचने को एडवाइजरी जारी


भीषण गर्मी की शुरुआत हो गयी है। ऐसे में मतदाता ही नहीं चुनाव प्रक्रिया से जुड़े कर्मचारियों अधिकारियों को भी गर्मी से दो-चार होना पड़ सकता है। लोग परेशान हो सकते हैं। इसी को देखते हुए निर्वाचन अधिकारी ने गाइडलाइन जारी कर दी है। इसे सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को भी भेज दिया गया है। लखनऊ में 20 मई को चुनाव होना है। इसी को देखते हुए निर्वाचन अधिकारी ने सभी के लिए अलर्ट तथा एडवाइजरी जारी की है। ताकि गर्मी में किसी को कोई परेशानी न हो सके




यह न करें
● सुबह खाली पेट न निकलें, पर्याप्त पानी और नाश्ता करने के बाद ही निकले

● धूप में ज्यादा न खड़े रहें

● बिना फोटो युक्त पहचान पत्र के मतदान केंद्र न जाएं

● बुजुर्गों व छोटे बच्चों के साथ आने वाली महिलाओं के लिए आरक्षित कुर्सी पर न बैठे हैं

● चाय, कॉफी व साफ्ट ड्रिंक का सेवन कम से कम करें, इससे शरीर में पानी की कमी की आशंका होती है।

मतदान में इन्हें मिलेगी प्राथमिकता
मतदान में बुजुर्गों, छोटे बच्चों के साथ आने वाली महिलाओं, नि:शक्त व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी। गर्मी से बचाने के लिए ही इन्हें प्राथमिकता मिलेगी। ताकि उन्हें अधिक देर तक घर के बाहर न रहना पड़े। ऐसे मतदाताओं को प्रत्येक चार-पांच मतदाताओं के उपरांत बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था भी की जाएगी। धूप से बचने के लिए प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर पांच गुणे पांच वर्गमीटर का टेंट भी होगा।

सूती कपड़े पहनने की दी सलाह
● अपने साथ पेय जल रखें, सादा पानी, नींबू पानी या ओआरएस का प्रयोग करें

● पोलिंग पार्टी तथा मतदान करने वाले लोग हल्के सूती वस्त्रत्त् पहनें, तेज धूप से बचें, छाता रखें, सर ढकने के लिए गमछा भी रखने की सलाह

● तेज धूप से बचने के लिए काला चश्मा भी रखें। ताजा भोजन करें

● मतदान स्थल पर स्वयंसेवी संस्थाओं को पानी पिलाने की जिम्मेदारी दी जाए। राजनीतिक व्यक्ति, कार्यकर्ता, उम्मीदवार को जिम्मेदारी न दें

● मतदान स्थल पर आते समय अपनी मतदाता पर्ची, फोटो युक्त पहचान पत्र के अलावा एक वैकल्पिक फोटो युक्त पहचान पत्र साथ में रखें।