राजनीतिक दल के साथ प्रचार करते पाये गए तीन शिक्षक, हुई कार्रवाई

 नवादा


जिला शिक्षा पदाधिकारी, नवादा द्वारा बताया गया कि 15 अप्रैल को राजनीतिक दल के प्रचार-प्रसार करने के दौरान 4 शिक्षकों द्वारा प्रचार-प्रसार करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि इसमें एक शिक्षक 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वायरल वीडियो के अनुसार मेसकौर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीजुविगहा के प्रखंड शिक्षक सुग्रीव कुमार वर्मा का स्लॉट वीडियो क्लिप एवं फोटोग्राफ वायरल किया गया है। वायरल वीडियो के मामले की जांच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, मेसकौर द्वारा करायी गई। शिक्षक के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने हेतु सक्षम प्राधिकार को अनुशंसा की गई है। इनके अलावा राज कमल प्रखंड शिक्षक, उत्क्रमित मध्य



विद्यालय भण्डाजोर, रोह का सोशल मीडिया के स्लॉट पर वीडियो क्लिप एवं फोटोग्राफ वायरल किया गया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, रोह द्वारा मामले की जांच करायी गयी। जांचोपरांत लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के लिए राजनीतिक दलों के समर्थन में प्रचार-प्रसार करते हुए पाया जाना/कार्यों के प्रति उदासीनता एवं पदसोपान के विपरित कार्य करने/आचार संहिता का घोर उल्लंघन करने संबंधी आरोपों में राज कमल के विरूद्ध आरोप पत्र (प्रपत्र ‘क’) गठित करते हुए इनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई है। तीसरे शिक्षक राजीव रंजन जिला परिषद शिक्षक उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बारापाण्डेय, रोह का सोशल मीडिया के स्लॉट पर वीडियो क्लिप एवं फोटोग्राफ वायरल किया गया है