PRIMARY KA MASTER : परिषदीय विद्यालयों का समय बदलने की मांग

 

शाहजहांपुर, यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) ने गर्मी के मददेनजर परिषदीय विद्यालयों के संचालन के समय में परिवर्तन की मांग की है। अभी सभी स्कूल प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक संचालित हो रहे हैं, जबकि जनपद में तेज धूप, भीषण गर्मी, लू एवं प्रतिदिन तापमान में हो रही वृद्धि के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। भीषण गर्मी की उपरोक्त समस्या के दृष्टिगत छात्र हित को ध्यान में रखते हुए परिषदीय विद्यालयों का संचालन समय प्रातः 7:30 बजे से 12:30 तक करने के लिए शिक्षक संगठन यूटा ने डीएम से मांग की है।