13 से 20 मई तक चलाए गए निरीक्षण अभियान में तीन प्रधानाध्यापक, 11 शिक्षक समेत बीस गैरहाजिर

 गोंडा, । बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 13 से 20 मई तक चलाए गए निरीक्षण अभियान में तीन हेड मास्टर और 11 सहायक अध्यापक सहित कुल बीस कर्मी गैरहाजिर पाए गए हैं। सभी कर्मियों से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




बीएसए प्रेम चंद यादव ने बताया कि जिले के विभिन्न ब्लॉक अंतर्गत संचालित हो रहे परिषदीय विद्यालयों का 13 से 18 मई तक निरीक्षण कराया गया। जिले के झंझरी, परसपुर, हलधरमऊ, छपिया, करनैलगंज, बभनजोत, रुपईडीह, कटरा बाजार में बीएसए, बीईओ और डीसी ट्रेनिंग ने निरीक्षण किया है। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के तीन हेडमास्टर, 11 सहायक अध्यापक, पांच शिक्षा मित्र के साथ एक अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए। इसका डाटा प्रेरणा पोर्टल पर भी अपलोड किया गया है। बीएसए ने सभी से तीन दिन में जवाब मांगा है। उन्होंने बताया कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।