माध्यमिक विद्यालयों में सृजित होंगे कंप्यूटर शिक्षक के पद


प्रयागराज। इस दौर में कंप्यूटर शिक्षा सबके लिए जरूरी हो गई है, लेकिन माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षक के पद सृजित नहीं हैं।


फिर भी कंप्यूटर विषय कई वर्ष पहले लागू कर दिए गए थे। शिक्षक के पद सृजित न होने पर अस्थाई शिक्षकों से काम चलाया जा रहा था। कई बार इसकी मांग उठी।




पिछले वर्ष शिक्षा निदेशालय से कंप्यूटर शिक्षक पद सृजन के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। आने वाले दिनों पद सृजन पर शासन से निर्णय
हो सकता है। हाईस्कूल और इंटर में कंप्यूटर वैकल्पिक विषय है। रोजगार की संभावनाओं को देखते हुए बच्चे इस
विषय को ले रहे हैं। लेकिन, शिक्षक

न होने से इसकी पढ़ाई नहीं हो पाती है। सीबीएसई बोर्ड के विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षकों की तैनाती है, लेकिन यूपी बोर्ड के विद्यालयों में ऐसा नहीं है।

प्रदेशभर में 4512 अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालय हैं। कुछ विद्यालयों के प्रबंधकों ने अस्थाई तौर पर कंप्यूटर के शिक्षक तैनात किए हैं। शिक्षकों की मांग को देखते हुए नवंबर 2023 में माध्यमिक शिक्षा
निदेशालय से कंप्यूटर शिक्षक के पद सृजित कर भर्ती करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था।

बृहस्पतिवार को हाईकोर्ट में लंबित एक मामले की सुनवाई के संबंध में आए माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने निदेशालय का निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित मामलों की समीक्षा की। कहा कि कर्मचारियों के पेंशन और सेवा से जुड़े मामलों की फाइलों का जल्द से जल्द निस्तारण करें