बेसिक शिक्षा में 5 से 11 जून तक चलेगा समर कैंप, अभिभावकों में नाराजगी

 उन्नाव। जिला बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में पांच से 11 जून तक विश्व पर्यावरण दिवस के तहत समर कैंप लगाए जाने के निर्देश महानिदेशक राज्य शिक्षा ने दिया है। वहीं मंडलायुक्त ने जिन पांच जिलों के लिए लू का अलर्ट घोषित करते हुए राहत व बचाव के बिंदु के अलावा बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील बच्चों से क्या बड़ों से भी की है। उनमें उन्नाव भी शामिल है। 



मौजूदा समय जहां सूरज की किरणों ने अपनी गर्मी से तापमान 46 डिग्री तक पहुंचा रखा है और इस समय नौतपा भी चल रहा है। बच्चों के अभिभावक इस बात से परेशान हैं कि शासन के अधिकारी परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों व उनके माता- पिता के हालात से वाकिफ हैं बावजूद इतनी गर्मी में इस प्रकार की गतिविधि कितनी सही है। फतेहपुर चौरासी ब्लाक राजेश कुमार, गंगाराम, रामनाथ, वेदप्रकाश, ओमप्रकाश, बीघापुर के धर्मेंद्र, रामनरेश, कृष्ण मोहन, मुकेश व रामसिंह सहित अन्य विकासखंडों से अभिभावक विरोध में हैं।