परिषदीय स्कूलों में बच्चों के दाखिले में गौतमबुद्ध नगर फिसड्डी, श्रावस्ती भी पिछड़ा

शाहजहांपुर, परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के नामांकन कराने के लिए शिक्षा विभाग कई तरह के अभियान चलाता है, उसमें से मुख्य रूप से स्कूल चलो अभियान को नए सत्र से शुरू कर दिया जाता है। अभियान में बीएसए, बीइओ तथा मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक को जिम्मेदारी तय कर गांव में गरीबों के बच्चे तथा ईंट-भट्ठों पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चों के नामांकन हो जाए, लेकिन प्रदेश के कई जनपदों ने बच्चों के परिषदीय विद्यालयों में दाखिला कराने में रुचि नहीं ली, जिससे कई जनपदों में नामांकन बढ़ाने में प्रयास किया है, जिससे उन जनपदों के नामांकन में बढोतरी हुई है। वहीं कई जनपदों में नामांकन में

बच्चों के नामांकन में रुचि नहीं दिखाई है। प्रदेश में बच्चों के नामांकन बढ़ाने में प्रयागराज पहले स्थान पर, आजमगढ़ दूसरे तथा बस्ती तीसरे स्थान पर रहा है। वहीं, गौतमबुद्ध नगर, श्रावस्ती, औरैया तथा बांदा जिले में बच्चों के नामांकन करने में फिसड्डी रहे हैं।




टॉप टेन इन जिलों में अधिक नामांकन

प्रयागराज में 23960, आजमगढ़ में 17749, बस्ती जिले में 14653, प्रतापगढ़ में 14594, सीतापुर में 14251, जौनपुर में 14111, गाजीपुर में 13823, खीरी में 12461, कुशीनगर में 12144, सहारनपुर में 11770 नए बच्चों कक्षा एक में नामांकन हुए हैं।


टॉप टेन इन जिलों में कम नामांकन-


गौतमबुद्ध नगर में 2729, श्रावस्ती में 3121, औरैया में 3332, बांदा में 3372, झांसी में 3827, कन्नौज में 4109, कासगंज में 4156, फर्रुखाबाद में 4158, हाथरस में 4657, संभल में 4740 बच्चों के नामांकन कक्षा एक में हुए हैं।


बरेली मंडल का हाल


बरेली जिले में 10452, बदायूं में 8216, पीलीभीत में 7347, शाहजहांपुर में 5642 बच्चों के नामांकन कक्षा एक में हुए हैं।