दो तिहाई करदाताओं ने आयकर की नई व्यवस्था को चुना

नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने बुधवार को कहा कि चालू सत्र में अबतक दाखिल कुल आयकर रिटर्न में से 66 प्रतिशत से अधिक करदाताओं ने नई आयकर व्यवस्था को चुना है। अबतक कुल चार करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए हैं।



सीबीडीटी ने कहा विभाग का ध्यान आयकर विभाग से आईटीआर दाखिल करने व प्रक्रियाओं के सरली करण पर है। पिछले साल चार करोड़ आईटीआर का आंकड़ा 25 जुलाई को पार हो गया । इस बार यह संख्या 22 जुलाई की रात को पार हो गई।