माध्यमिक शिक्षा के तीन अफसर बदले




लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग के तीन अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। सहायक निदेशक समग्र शिक्षा शिव कुमार ओझा संयुक्त निदेशक समग्र शिक्षा माध्यमिक बनाया गया है। सहायक शिक्षा निदेशक प्राइमरी अशोक कुमार गुप्ता को बेसिक शिक्षा विभाग के निवर्तन पर भेजा गया है। जबकि मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक वाराणसी सत्य प्रकाश त्रिपाठी को मंडलीय उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक गोरखपुर के पद पर भेजा गया है। विभाग के विशेष सचिव आलोक कुमार ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।