प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन
आयोग के नवनियुक्त सचिव मनोज
कुमार ने कार्यभार संभालते ही कर्मचारियों
और अधिकारियों को हिदायत दी कि
भर्तियों को लेकर पारदर्शिता और काम से
कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अगर
किसी को दिक्कत है तो वह आयोग
छोड़कर जा सकता है। सचिव के पद पर
नियुक्ति से पहले बदायूं के डीएम रहे
मनोज कुमार ने बुधवार को बैठक में
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग और माध्यमिक
शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की परीक्षाओं से
जुड़े लंबित मुकदमों के बारे में भी
जानकारी ली।