बीएड की काउंसिलिंग पांच अगस्त से



झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएड की काउंसिलिंग कराने की तैयारी शुरू कर दी है। कुलपति ने काउंसिलिंग का पूरा कार्यक्रम स्वीकृति के लिए शासन को भेज दिया है। पहली काउंसिलिंग पांच अगस्त से शुरू हो सकती है। इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा बुंदेलखंड विवि ने कराई थी। परीक्षा में 2.23 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। विवि ने समय से पहले यानी 25 जून को परीक्षा परिणाम जारी कर दिया था, जिसमें 1,93,062 अभ्यर्थियों को रैंक दी।