छात्र को पीटने पर शिक्षक निलंबित

लखनऊ।नगराम के प्राथमिक विद्यालय तमोरिया के शिक्षक द्वारा कक्षा एक के छात्र की पिटाई के मामले में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) मोहनलालगंज की आख्या के आधार पर आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित शिक्षक को प्राथमिक विद्यालय मीनापुर से संबद्ध किया है।



नगराम इलाके के प्राथमिक विद्यालय तमोरिया में बुधवार को स्कूल में पढ़ाई के दौरान कक्षा एक के छात्र नैतिक कुमार को सहायक अध्यापक पंकज तिवारी ने किसी बात को लेकर जोरदार थप्पड़ मार दिया। बेंच पर गिर जाने से उसे चोटे आई थी। छात्र के अभिभावक राजकुमार अन्य लोगों के साथ हंगामा किया। किसी ग्रामीण द्वारा 112 डॉयल कर दिया गया।