20 August 2024

School Viral Video: सरकारी स्कूल में दबंगों ने की मारपीट रसोईया को बुरी तरह पीटा और छात्रों में दहशत, वीडियो वायरल


बहराइच के कोतवाली नानपारा क्षेत्र में सिलेटनगंज के सरकारी स्कूल में दबंगों की मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. जानकारी के मुताबिक कोटेदार का प्रतिनिधि अपने साथियों के साथ स्कूल में पहुंचा और प्रधानाध्यापिका व मिडडे मील के रसोइये से हाथपाई की. इतना नहीं उन्होंने रसोइये को बुरी तरह पीटा. यह पूरी घटना उस वक्त हुई जब स्कूल चल रहा था और बच्चे अपनी क्लासों में पढ़ रहे थे. स्कूल की शिकायत पर इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है.


School Viral Video