फर्रुखाबाद। शासन के आदेश के बावजूद जनपद के अंदर स्थानांतरित किए गए 14 अनुदेशकों को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अभी तक रिलीव नहीं किया गया है। राज्य परियोजना निदेशक ने इन स्थानांतरित अनुदेशकों की सूची जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से माँगी है, लेकिन प्रक्रिया अटकी हुई है।
दिसंबर में बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों में तैनात अनुदेशकों के जनपद के भीतर स्थानांतरण के आदेश जारी किए थे। इनमें से 14 अनुदेशकों को विभिन्न ब्लॉक्स में शिफ्ट किया गया था। शासन ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि स्थानांतरित कर्मियों को 30 दिसंबर तक रिलीव कर दिया जाए, लेकिन लगभग पाँच महीने बाद भी उन्हें मुक्त नहीं किया गया है। इस देरी के कारण प्रभावित अनुदेशक प्रशासनिक उदासीनता से जूझ रहे हैं।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया कि "14 अनुदेशकों के स्थानांतरण की सूची अनुमोदन हेतु जिलाधिकारी के पास भेजी गई है। जैसे ही स्वीकृति मिलेगी, उन्हें नए पदस्थापन स्थलों पर भेज दिया जाएगा।" उन्होंने यह भी बताया कि जनपद के 565 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वर्तमान में 234 अनुदेशक तैनात हैं।
प्रभावित अनुदेशकों की सूची:
कमालगंज ब्लॉक: पूर्णिमा, निशा सक्सेना
नवाबगंज ब्लॉक: कंचन सक्सेना, दिप्ती गंगवार
राजेपुर ब्लॉक: नीलम, ज्योति वर्मा, राधारमन शुक्ल, अर्चना पाल, ज्ञानेंद्र सिंह, अजय कुमार
शमसाबाद ब्लॉक: रीना कुमारी, कुमारी पूजा
कायमगंज ब्लॉक: कश्मीर सिंह
बढ़पुर ब्लॉक: सविता यादव
इन अनुदेशकों का कहना है कि "स्थानांतरण आदेश होने के बावजूद हमें नई पोस्टिंग नहीं मिली। इससे हमारे वेतन और कार्यस्थल की स्थिरता प्रभावित हो रही है।" विभागीय सूत्रों के अनुसार, प्रशासनिक देरी का कारण कागजी कार्रवाई और अनुमोदन प्रक्रिया में अड़चनें बताई जा रही हैं।
शिक्षक संघों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए त्वरित कार्रवाई की माँग की है। उधर, जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि "अनुमोदन प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर ली जाएगी।"