31 January 2025

अपार आईडी पर सख्ती पर आक्रोश


प्रयागराज। अपार आईडी पर वेतन रोकने के जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश पर माध्यमिक शिक्षक संघ ने कड़ी आपत्ति जताई है। संघ के जिलाध्यक्ष अनुज कुमार पांडे का कहना है कि 28 जनवरी को आदेश निकाला जाता है कि तीन दिन में 100 प्रतिशत अपार आईडी बनाई जाए नहीं तो वेतन रोक दिया जाएगा। 28 से 30 तक जिले अवकाश है और परिस्थितियां ऐसी है कि कोई घर से निकल नहीं सकता। इसका मतलब है कि डीआईओएस वेतन रोकने का मन बना ही लिए हैं। बात-बात पर वेतन रोकना चिंताजनक है। शत-प्रतिशत अपार आईडी बनाना अत्यंत कठिन है। अगर एक भी अभिभावक सहमत नहीं हुआ तो कैसे बनेगी। वैसे उच्चतम न्यायालय ने भी अपार आईडी की अनिवार्यता नहीं मानी है। इस पर अगर वेतन रुकता है तो संगठन को सत्याग्रह के लिए मजबूर होना पड़ेगा।