PRIMARY KA MASTER : प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापिका निलंबित

 

शाहजहांपुर, बेसिक शिक्षा विभाग में आए दिन कहीं न कहीं शिक्षकों में आपसी झड़प की सूचनाएं आती रही हैं, लेकिन इस बार वायरल वीडियो ने शिक्षा विभाग की छवि इतनी धूमिल कर दी कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जवाब देते नहीं बन रहा है। 




भावलखेड़ा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय लधौली में कई महीनों से चल रहे विवाद की बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को नामित कर जांच करवाई गई। बीएसए द्वारा नामित खंड शिक्षा अधिकारियों के रिपोर्ट में भी शिक्षिका साक्षी कपूर द्वारा लगाए गए आरोप साबित नहीं हुए। उसी दौरान शिक्षिका ने शिक्षक पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाकर सिंधौली थाने में मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने जांच कराई, जिसमें मामला संदिग्ध मानते हुए तथा आपसी मतभेद का बताकर मामले पर कार्रवाई करने के लिए बीएसए को पत्र लिख दिया। उसी दौरान शिक्षिका के पति तथा शिक्षामित्र के बीच मारपीट का वीडियो वायरल कर दिए गए, जिसके बाद विभाग की छवि बहुत धूमिल हुई। 


मामले को गंभीर प्रकरण मानते हुए बच्चों की पढ़ाई बाधित रहने की बात कहते हुए बीएसए दिव्या गुप्ता ने खंड शिक्षा अधिकारी तथा थाना प्रभारी निरीक्षक की जांच आख्या पर शिक्षिका पर सोशल मीडिया पर विभागीय छवि खराब करने तथा शैक्षिक वातावरण खराब करने सहित विभिन्न आरोपों में दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर प्राथमिक विद्यालय बनतारा से संबद्ध कर दिया है तथा जांच के लिए दो खंड शिक्षा अधिकारियों को नामित किया है। वहीं, प्रधानाध्यापक सुमित पाठक को अध्यापक आचरण नियमावली का उल्लंघन करने पर निलंबित कर प्राथमिक विद्यालय आटाखुर्द से संबद्ध करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंपी है। बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि दोनों अध्यापकों की वजह से शिक्षा का स्तर बहुत निम्न हो रहा था, दोनों की जांच कराकर बाद में कार्रवाई की जाएगी।