मवाना। फलावदा कस्बे में होली चौक स्थित प्राइवेट स्कूल में कक्षा सात की छात्रा की शिक्षिका ने बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई से छात्रा बेहोश हो गई। छात्रा के परिजनों ने स्कूल में हंगामा कर दिया।
स्कूल प्रशासन द्वारा मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ। फलावदा के मोहल्ला बंजारान निवासी महबूब की बेटी जोया नगर में होली चौक के पास चल रहे एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा सात में पढ़ती है। छात्रा के परिजनों ने बताया कि बुधवार को वह स्कूल गई थी। स्कूल में शिक्षिका ने किसी बात से नाराज होकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। छात्रा स्कूल में बेहोश हो गई। इसकी जानकारी पर परिजनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा कर दिया। स्कूल प्रशासन ने शिक्षिका को हटाने का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी फलावदा दिनेश कुमार का कहना है कि तहरीर आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।