सहारा के जमाकर्ताओं को अब तक 2,026 करोड़ का हो चुका भुगतान : शाह

 

नई दिल्ली। सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को संसद को बताया कि 28 जनवरी तक सहारा समूह के 11.61 लाख जमाकर्ताओं को 2,025.75 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं।



शाह ने लोकसभा में लिखित जवाब में कहा कि यह भुगतान सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से किया गया। पोर्टल को 29 मार्च, 2023 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्थापित किया गया था। इसका उद्देश्य वैध जमाकर्ताओं को उनका धन लौटाने में सहायता करना है। प्रत्येक वास्तविक जमाकर्ता को 50,000 रुपये तक का भुगतान किया जा रहा है। ब्यूरो