ईवीएम का डाटा डिलीट नहीं किया जाए कोर्ट

नई दिल्ली, । सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के सत्यापन की मांग पर भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) से जवाब मांगा है। शीर्ष अदालत ने इसके साथ ही, निर्वाचन आयोग को निर्देश दिया कि सत्यापन करते समय ईवीएम का डाटा डिलीट न किया जाए और न ही दोबारा से अपलोड।



मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की पीठ ने यह आदेश एक एनजीओ एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और चुनाव में हारे उम्मीदवार सर्व मित्तर की ओर से दाखिल अर्जी पर विचार करते हुए दिया। एडीआर की ओर से अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने पीठ को बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा 26 अप्रैल, 2024 को चुनाव के बाद ईवीएम की जली जली हुई मेमोरी/माइक्रो-कंट्रोलर और सिंबल लोडिंग यूनिट (एसएलयू) की जांच और सत्यापन के आदेश का निर्वाचन आयोग द्वारा समुचित तरीके से पालन नहीं किया जा रहा।


ये भी पढ़ें - eAadhaar Download LINK: आधार कार्ड डाउनलोड करने हेतु लिंक

ये भी पढ़ें - Retrieve EID / Aadhaar number: जिस बच्चे का आधार एनरोलमेंट हो चुका है लेकिन रिसीविंग खो चुकी है और यह नहीं कंफर्म है कि आधार बना है या नहीं बना है तो इस लिंक से लॉगिन कर जानकारी प्राप्त करें

ये भी पढ़ें - जिस बच्चे के आधार में केवल जन्म का वर्ष लिखा है ऐसे बच्चों की पूरी जन्म तिथि जानने हेतु लिंक

ये भी पढ़ें - Order Aadhaar PVC Card: जिस बच्चे का आधार बन गया है किंतु उसमें लगा मोबाइल नंबर खो गया है तो ऐसी अवस्था में पीवीसी कार्ड (प्लास्टिक आधार कार्ड) ऑर्डर करके अपने घर के पते पर आधार मांगने हेतु लिंक

ये भी पढ़ें - Check Aadhaar Validity: बच्चे के आधार में लगे मोबाइल नंबर के अंतिम 3 अंक पता करने और आधार का करेंट स्टेटस (एक्टिव /इनएक्टिव/सस्पेंड) पता करने के लिए ।

ये भी पढ़ें - Check Enrolment & Update Status: आधार कार्ड की स्लिप से स्टेटस देखने के लिए । आधार बना है या नहीं ।