माध्यमिक के 892 विद्यालयों में चलेंगे रोजगारपरक कोर्स

 

लखनऊ। प्रदेश में 892 राजकीय व एडेड माध्यमिक विद्यालयों में भोपाल के पंडित सुंदरलाल शर्मा केंद्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान के सहयोग से रोजगारपरक कोर्स चलाए जाएंगे।



वहीं, वर्तमान में माध्यमिक विद्यालयों खासकर कक्षा नौ से 12 के विद्यार्थियों के लिए कई व्यावसायिक कोर्स चल रहे हैं। एनईपी और आज की जरूरतों को

ध्यान में रखते हुए इन कोसों को अपग्रेड व बेहतर किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को निर्देश दिया है कि पहले से चल रही ट्रेडों को और अपग्रेड किया जाए। वहीं, स्किल डेवलपमेंट व वोकेशनल शिक्षा को


बढ़ावा देने वाले कोसों का भी संचालन किया जाएगा। इसमें स्थानीय उत्पादों (ओडीओपी) आदि को ध्यान में रखते हुए भी कोर्स का संचालन किया जाएगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार दिलाया जा सके।


उन्होंने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक से इसके लिए पहले से चल रहे कोर्स और कौन से कोर्स


अपग्रेड करके संचालित किए जा सकते हैं, इसके बारे में जानकारी मांगी है।


माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने कहा है कि हमारा प्रयास है कि हाईस्कूल व इंटर करके निकलने वाले युवाओं को इस तरह की कौशल विकास की शिक्षा दी जाए ताकि वह पढ़ाई पूरी करने के बाद रोजगार के लिए तैयार हो सकें। अपना खुद का रोजगार भी शुरू कर सकें। ब्यूरो