श्रावस्ती। उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुनहा की सहायक अध्यापिका को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, शिक्षामित्र पर बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है। उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मामला कक्षा पांच की छात्रा से दूसरे समुदाय के युवक द्वारा छेड़छाड़ का है। कंपोजिट विद्यालय जमुनहा में कक्षा
ये भी पढ़ें - राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी 2025 हेतु निर्देश
पांच की एक दलित छात्रा मानसिक मंदित है। उसके साथ विगत बृहस्पतिवार को विद्यालय के निकट बिरयानी की दुकान चलाने वाले अफजल ने छेड़छाड़ की थी।
विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका रफअत जहां व शिक्षामित्र पवन कुमार वर्मा ने पुलिस को सूचना न देकर मामले को रफादफा करा दिया था। प्रकरण को अमर उजाला ने आठ फरवरी के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। दूसरे समुदाय के युवक ने दलित छात्रा से की छेड़छाड़... शीर्षक से प्रकाशित खबर में सहायक अध्यापिका व शिक्षामित्र की भूमिका पर सवाल उठाए थे। इसे संज्ञान में
लेते हुए बीएसए अजय कुमार गुप्ता ने बीईओ इकौना फूलचंद मौर्य के नेतृत्व में तीन सदस्यीय समिति गठित कर प्रकरण की जांच करवाई। जांच में शिक्षिका व शिक्षामित्र की भूमिका संदिग्ध मिलने पर सोमवार देर शाम बीएसए ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया। वहीं, शिक्षामित्र को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उसकी संविदा समाप्त की जाएगी।