प्रधानाध्यापक पर जानलेवा हमला, कोमा में गए -

 

प्रधानाध्यापक पर जानलेवा हमला, कोमा में गए - मिल्कीपुर चुनाव को लेकर जोड़ा जा रहा मामला



ये भी पढ़ें - मुख्य सचिव ने बेसिक शिक्षा समेत कई विभागों को लिखा पत्र

ये भी पढ़ें - 30 सहायक अध्यापक मिले अनुपस्थित दो शिक्षामित्रों की सेवा समाप्त की गई

अयोध्या। स्कूल से अपने घर लौट रहे एक प्राथमिक प्रधानाध्यापक पर जानलेवा हमला कर उसे मरणासन्न कर दिया गया है, गंभीरावस्था में उसे लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि प्राथमिक विद्यालय मंझनपुर अमानीगंज के प्रधानाध्यापक उमाशंकर चौरसिया सोमवार रात करीब सात बजे अपने घर लौट रहे थे अचानक बेलाभारी निमड़ी के ही पास कुछ अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने हमला कर दिया, लहूलुहान अध्यापक को मृत जानकर वहीं छोड़कर भाग निकले।


अध्यापक की स्थिति बहुत खराब हो गई है। सहारा हस्पिटल लखनऊ में इलाज चल रहा है। जहां ड० मजहर हुसैन ने बताया कि मरीज कोमा में चला गया है, इनके उपर किसी


धारदार हथियार से हमला हुआ है, अभी कुछ दिन पूर्व ही मिल्कीपुर का चुनाव संपन्न हुआ है। चुनाव के बाद ही अध्यापक के उपर हमला हुआ है। पीड़ित परिवार सदमे में है। पीड़ित अध्यापक के तीन पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं। सदमे में कोई भी कुछ नहीं बता पा रहा है। प्रधानाध्यापक उमाशंकर की बहुत अच्छी छवि रही है, उनके उपर हमला समस्त शिक्षा जगत के उपर हमला माना जा रहा है।