10 May 2025

शिक्षक नदारद, बच्चों ने खुद शुरू की प्रार्थना

 

बहेड़ी। सकरस गांव के प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थी तय समय पर पहुंच गए मगर शिक्षक नहीं आए। इसके बाद बच्चों ने खुद ही प्रार्थना शुरू कर दी। इसका वीडियो एक्स पर पोस्ट होने के बाद जांच शुरू कराई गई है। 



वीडियो में एक व्यक्ति कहता दिख रहा है कि यह हाल रोजाना का है। शिक्षक नौ बजे के बाद ही विद्यालय पहुंचते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के शौचालय के ताले तक नहीं खुलते। विद्यार्थी व सफाईकर्मी सहित अन्य कर्मी परेशान होते हैं। सफाई कर्मी ने बताया कि शिक्षक उसे 7:30 बजे से पहले आने के लिए कहते हैं, लेकिन खुद देरी से आते हैं.


वीडियो वायरल होने के बाद इसे बनाने वाले ग्रामीण को धमकाने की बात भी कही जा रही है। एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है। बीडीओ से जांच रिपोर्ट मांगी है। जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी। संवाद 



-- 


मामले की जानकारी मिलते ही बीईओ को मौके पर भेजकर जांच के आदेश दिए है। लापरवाही करने पर जिम्मेंदारों पर कार्रवाई की जाएंगी। - संजय सिंह, बीएसए