10 May 2025

महाराणा जयंती पर दो दिन छुट्टी हो:सपा


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया।

लखनऊ, । समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार से कहा है कि महाराणा प्रताप की जयंती पर दो दिन का अवकाश घोषित किया जाए ताकि एक दिन तैयारी की जा सके और दूसरे दिन बहुत उत्साह के साथ जयंती को मना सकें। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनने पर लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट पर उनकी देश की सबसे बड़ी प्रतिमा लगवाएंगे। उनके हाथ में सोने की तलवार होगी।

ये भी पढ़ें - ब्लैकआउट अभ्यास ड्रिल के सम्बन्ध अत्यंत महत्वपूर्ण सूचना👉 सभी प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधानाध्यापक एवं खंड शिक्षा अधिकारीगण ध्यान दें

ये भी पढ़ें - ग्रीष्मकालीन रामायण एवं वेद कार्यशाला के आयोजन के सम्बन्ध में।

ये भी पढ़ें - परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को कक्षावार मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार अध्यापन कार्य कराये जाने के सम्बन्ध में।


अखिलेश यादव ने शुक्र्रवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि महापुरुषों को राजनीति में नहीं लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी के नाम पर बटेश्वर में विश्वविद्यालय बनना था। इस सरकार ने यहां अटल के नाम लखनऊ में जो यूनिवर्सिटी बनाई है, वह केवल प्रशासनिक है। सपा की सरकार बनने पर उसे हम बटेश्वर में स्थापित करेंगे। सपा मुख्यालय में आयोजित राणा प्रताप जयंती में अखिलेश यादव लाल टोपी के जगह पगड़ी पहने दिखे। गोमती रिवर फ्रंट पर वह सुहेलदेव की प्रतिमा लगाने का ऐलान वह कर चुके हैं।