हाफिजगंज। विद्यालय में खेल रहे छात्र के सिर पर गुस्साए शिक्षक ने डस्टकर फेंक मार दिया, इससे छात्र का सिर फट गया। इस मामले में पिता ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना हाफिजगंज के गांव बीजामऊ निवासी नेत्रपाल का आरोप है कि उनका पुत्र सिद्धार्थ गांव के ही प्राथमिक स्कूल में कक्षा पांचवीं में पढ़ता है। बुधवार को वह स्कूल में खेल रहा था। इसी बात पर एक शिक्षक ने गुस्से में आकर डस्टर उसके सिर पर मार दिया, जिससे बेटे का सिर फट गया। सूचना पर वह जब स्कूल पहुंचे तो उन्हें जानकारी हुई। घायल पुत्र को थाने लेकर पहुंचे और शिक्षक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। शिक्षक का कहना है कि ब्लैक बोर्ड के ऊपर डस्टर रखा था। बच्चा वहीं पर था कि तभी ऊपर से डस्टर उसके सिर पर गिर गया, जिससे उसका सिर फट गया। पिटाई वाली बात गलत व निराधार है। थाना हाफिजगंज के इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। सत्यता मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। संवाद
मिल गया डायबिटीज से छुटकारा पाने का तरीका! 1 चम्मच खायें...
मीठे से नहीं होता डायबिटीज! मधुमेह के सबसे बड़े दुश्मन से मिलें