लखनऊ। निर्वाचक नामावलियों के सत्यापन के लिए माल, मलिहाबाद और काकोरी ब्लॉक के 170 शिक्षकों की बीएलओ के काम के लिए लखनऊ पश्चिम विधानसभा में ड्यूटी लगा दी है। ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षकों ने नगर क्षेत्र में ड्यूटी लगाए जाने पर नाराजगी जताई है। शिक्षकों का कहना है कि उनके विद्यालय से बीएलओ कार्यक्षेत्र स्थल की दूरी 20 किमी से अधिक है। ऐसे में वे कब विद्यालय जाकर पढ़ाएंगे और कब बीएलओ का काम करेंगे।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री वीरेंद्र सिंह के मुताबिक इससे स्कूलों में पढ़ाई का माहौल चौपट हो जाएगा। काकोरी स्थित कंपोजिट विद्यालय भरोसा के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उनके स्कूल में 12 शिक्षक हैं। इनमें से छह को बीएलओ ड्यूटी में लगा दिया गया है। एक शिक्षक पहले ही बीएसए कार्यालय से संबद्ध है।
नगर क्षेत्र में शिक्षकों की कमी है। इस कारण इनके करीब के ग्रामीण क्षेत्र के ब्लॉक के शिक्षकों को बीएलओ बनाया गया है। अधिक दूरी वाले शिक्षकों की ड्यूटी हटवाने का प्रयास किया जाएगा। - राम प्रवेश, बीएसए