01 August 2025

बच्चों की दैनिक उपस्थिति बढ़ाने के लिए चलेगा विशेष अभियान



मेंहदावल। ब्लॉक में बेसिक विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें विद्यालयों में बच्चों की औसत उपस्थिति को 10 फीसदी बढ़ाने के लिए सभी प्रधानाध्यापकों को बीईओ ने निर्देशित किया है।

बीईओ ज्ञानचंद्र मिश्र ने बताया ब्लॉक में 116 परिषदीय विद्यालयों में करीब 12667 बच्चे अध्ययनरत हैं। आठ विद्यालयों में औसत उपस्थिति 50 फीसदी से कम है। 15 विद्यालयों में उपस्थिति 60 प्रतिशत से नीचे है। इससे ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में औसत 69 प्रतिशत है। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि ब्लॉक में बच्चों की औसत उपस्थिति 80 प्रतिशत से अधिक बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए ताकि निपुण भारत के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। शिक्षकों से कहा गया है कि वह बच्चों के स्कूल में नियमित उपस्थिति के महत्व को उजागर करें। नियमित अनुश्रवण व अभिभावकों से संपर्क करें। उपस्थिति बढ़ाने के लिए बहुआयामी रणनीति अपनाएं ताकि उनका शैक्षिक उपलब्धि स्तर भी बढ़ाया जा सके। इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। बच्चों की कम उपस्थिति के मूल कारणों का विश्लेषण करें। उन्होंने कहा शिक्षक व बच्चों के बीच आत्मीय संबंध विकसित करें। उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाए। आउटरीच प्रोग्राम में अभिभावकों/ ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक, घर भ्रमण व शिक्षा चौपाल का आयोजन करें। उन्हें डीबीटी के लाभ, पढ़ाई के लाभ के बारे में बताएं। बच्चे यदि भाई-बहन की देखभाल में लगे हैं तो उन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों की जानकारी दें।