01 August 2025

परिषदीय स्कूल में शिक्षिकाओं का डांस वीडियो वायरल होने के बाद जाँच शुरू, नोटिस देकर तीन दिन में मांगा जवाब

 

भटहट, । क्षेत्र के परिषदीय स्कूल में शिक्षिकाओं के डांस करने की रील वायरल होने के मामले में अधिकारियों ने संज्ञान में लेकर वीडियो की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही सम्बन्धित शिक्षिकाओं को नोटिस देकर तीन दिन के भीतर जवाब तलब किया गया है। क्षेत्र में एक परिषदीय स्कूल परिसर में बना शिक्षिकाओं का डांस वीडियो रील सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। आपके अपने अखबार ‘हिंदुस्तान ने 'शिक्षिकाओं की डांस वीडियो रील वायरल' शीर्षक से 26 जुलाई के अंक में समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था। वायरल वीडियो भटहट क्षेत्र के एक स्कूल का बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - निलंबित किए गए शिक्षक का अवकाश स्वीकृत करने पर हुई कार्यवाही,*खंड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस

ये भी पढ़ें - ‎आज इन जिलों में भीषण बारिश का अलर्ट जारी, तराई के इलाकों में शिफ्ट हुई मानसून रेखा; जारी की गई चेतावनी

ये भी पढ़ें - अब ARP बालवाटिका का भी सुपरविजन करेंगे

वायरल वीडियो की जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार रील वीडियो में चार महिलाएं दिख रही हैं। प्राथमिक जांच में एक महिला आंगनबाड़ी कार्यकत्री बतायी जा रही है। वीडियो की सत्यता की जांच के बाद बीईओ द्वारा सम्बन्धित स्कूल की प्रधानाध्यापिका एवं दो सहायक अध्यापिकाओं को नोटिस देकर तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। कोट: वायरल रील वीडियो के मामले में स्कूल की प्रधानाध्यापिका समेत तीन शिक्षिकाओं को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। निर्धारित समय तक जवाब नहीं मिलने पर सम्बंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए विभागीय उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी। -शाइस्ता परवीन, खण्ड शिक्षा अधिकारी, भटहट