01 August 2025

विलय वाले प्राइमरी स्कूलों का दोबारा होगा सत्यापन


लखनऊ,नगर और ग्रामीण क्षेत्र में विलय किये गए सभी प्राइमरी स्कूलों का दोबारा से सत्यापन होगा। बीएसए ने गुरुवार को आयोजित बैठक में सभी बीईओ को निर्देश दिये हैं। बीईओ विलय वाले दोनों स्कूलों के बीच की दूरी और भवन की जांच करेंगे। बीईओ सत्यापन रिपोर्ट शुक्रवार की शाम को बीएसए को देंगे।


ये भी पढ़ें - लोक सभा तारांकित प्रश्न डायरी संख्या-221 में पिछले 03 वर्षो में दिये गये रोजगार के सम्बन्ध में।

ये भी पढ़ें - कल से जिलों में विद्यालयों की हकीकत जानेंगे अधिकारी, समग्र शिक्षा के तहत दो-दो अधिकारी हर मंडल में किए तैनात

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के गुरुवार दोपहर एक किमी. से अधिक दूरी वाले और 50 या इससे छात्र संख्या वाले मर्ज किये गए स्कूलों का विलय निरस्त के आदेश के बाद बीएसए ने विलय वाले स्कूलों के सत्यापन के निर्देश जारी किये हैं। जून में 169 प्राइमरी स्कूल विलय किये गए थे। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने सरकार के पुनर्विचार आदेश की सराहना की है।

बीईओ को विलय स्कूलों की दूरी और भवन के सत्यापन के लिये कहा है। शुक्रवार को रिपोर्ट मिलने के बाद एक किमी.से अधिक दूरी वाले स्कूलों का विलय निरस्त होगा। राम प्रवेश, बीएसए