01 August 2025

69000 शिक्षक भर्ती में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन करेंगे : संदीप

 

लखनऊ। बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट में चल रहे 69000 शिक्षक भर्ती मामले में सरकार कभी देर नहीं करा सकती है। हम किसी भी भर्ती के विरोध में नहीं हैं। हम इस मामले में भी सकारात्मक हैं। इस मामले में न्यायालय का जो भी निर्देश होगा, उसका अनुपालन किया जाएगा।



वहीं, प्रदेश में चल रहे निजी विद्यालयों में सख्ती के सवाल पर कहा कि बिना मान्यता का कोई भी निजी विद्यालय प्रदेश में नहीं चलाया जाएगा। इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं और समय-समय पर मानक आदि की जांच भी कराई जाती है। उन्होंने कहा कि हम हर छात्र को बेहतर शिक्षा देने के लिए वचनबद्ध हैं। नियमों को पूरा करने वाले हर छात्र का आरटीई के तहत प्रवेश कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें - आपराधिक केस लंबित होना अनुकंपा नियुक्ति से इनकार का आधार नहीं

ये भी पढ़ें - शिक्षकों की 20 किमी दूर लगा दी बीएलओ की ड्यूटी

मंत्री ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और गुणवत्ता के दृष्टिकोण से सभी विद्यालय भवनों का सेफ्टी ऑडिट कराया जा रहा है। जर्जर भवनों की पहचान कर उन्हें ध्वस्त करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उन्होंने असर और परख सर्वे रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए बताया कि प्रदेश में स्कूली शिक्षा में गुणवत्तापरक बदलाव आ रहे हैं।



खाली भवनों में चलने लगे अमान्य विद्यालय


बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि ऐसी सूचना मिली है कि जिन विद्यालयों का विलय किया गया है, वहां पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अमान्य विद्यालय चलाने का प्रयास किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक व बीएसए को निर्देश दिया है कि इन विद्यालयों में बालवाटिका का संचालन किया जाएगा। ऐसे में विलय वाले विद्यालयों का निरंतर अनुश्रवण करें, यदि यहां कोई विद्यालय चलता पाया जाता है तो प्राथमिकी दर्ज कराएं।


शिक्षक संगठनों ने निर्णय पर जताई खुशी


बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालयों के विलय मामले में किए गए संशोधन पर खुशी जताई है। यूटा के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि छात्र संख्या बढ़ाने के लिए विद्यालयों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की जरूरत है न कि विद्यालय बंद करने की। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, उप्र बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव और अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सुशील कुमार पांडेय ने भी विलय के निर्णय पर पुनर्विचार की सराहना की है।


आप सांसद बोले, लड़ाई जारी रहेगी


आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह ने बयान जारी कर कहा है कि हमें आज एक आंशिक जीत मिली है। स्कूल बंदी के मामले में प्रदेश सरकार ने कुछ बदलाव किए है, जिससे कई स्कूल बंद होने से बच जायेंगे। लेकिन अब भी बड़ी संख्या में स्कूल बंद होने जा रहे है। पार्टी की लड़ाई जारी रहेगी और दो अगस्त को लखनऊ में स्कूल बचाओ आंदोलन करेगी।