01 August 2025

अधिनियम में संशोधन: यूपी बोर्ड सिविल एविएशन फैशन डिजाइनिंग पढ़ाएगा



लखनऊ,  यूपी बोर्ड अब नई शिक्षा नीति के तहत व्यावसायिक शिक्षा में ऐरोस्पेस एंड एविएशन, फैशन डिजाइन तथा बैंकिंग एवं बीमा जैसे रोजगारपरक विषयों को पढ़ाएगा। राज्य सरकार की ओर से इसके लिए विषयों का निर्धारण कर दिया गया है। इसके अन्तर्गत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कोर्स ऑफ स्टडीज में शामिल इन विषयों के लिए सरकार की ओर से शिक्षा अधिनियम में संशोधन भी कर दिया गया है।


ये भी पढ़ें - हिमांचल प्रदेश : तीसरे बच्चे के जन्म पर भी मिलेगा मातृत्व अवकाश

ये भी पढ़ें - अध्यापकों हेतु विभागीय / विद्यालय स्तर पर कराये जाने वाले कार्यों हेतु विभागीय निर्देश

संशोधन के बाद तय किए गए नए विषयों मसलन, एरोस्पेस एंड एविएशन सहित 23 विषय इंटरमीडिएट के लिए निर्धारित किए गए हैं। इसी प्रकार से हाईस्कूल के लिए भी 16 विषय तय किए गए हैं।

अधिनियम में संशोधन

यूपी बोर्ड में व्यावसायिक शिक्षा पहले भी वैकल्पिक विषय था। नई शिक्षा नीति के तहत आधुनिक विषय पढ़ाए जाने हैं। कुछ स्कूलों में राज्य सरकार ने शुरुआत कर दी है। इसके लिए अधिनियम में संशोधन कर दिया है।