01 August 2025

सीजीएल 2025 में साढ़े चौदह हजार पदों पर जल्द होगी भर्तियां


प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल)-2025 के अंतर्गत विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में 14,582 पदों के लिए संभावित रिक्ति की सूची जारी की है। यह ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ पदों पर होंगी। इसमें अनारक्षित श्रेणी के लिए 6183 पद हैं। 


ये भी पढ़ें - संघर्षशील शिक्षकों एवं छात्रों के अभिभावकों के लिए एक बड़ा संदेश है ✍️ हिमांशु राणा

ये भी पढ़ें - खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किये गये अनुरोध के सापेक्ष निम्न विवरणानुसार अधोहस्ताक्षरी कार्यालय द्वारा निर्गत युग्मन आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता



सीजीएल 2025 में साढ़े चौदह हजार पदों पर जल्द होगी भर्तियां

प्रयागराज, कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल)-2025 के अंतर्गत विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में कुल 14,582 पदों पर भर्ती के लिए संभावित रिक्तियों की सूची जारी की है।


यह नियुक्तियां ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ श्रेणी के पदों पर की जाएंगी। भर्ती में अनारक्षित श्रेणी में 6183 पद हैं तो एससी के लिए 2167, एसटी के लिए 1088, ओबीसी के लिए 3721 और ईडब्ल्यूएस के लिए 1423 पद आरक्षित हैं। सीजीएल-2025 के लिए चार जुलाई ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। इस परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के 48 विभागों और मंत्रालयों में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाती है। इस भर्ती में इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज के 1306, टैक्स असिस्टेंट के 771, सीबीआईसी इंस्पेक्टर के 353, सीएजी अकाउंटेंट-जूनियर अकाउंटेंट के 180, सीबीडीटी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के 389, ईपीएफओ के असिस्टेंट-एएसओ के 94, आईबी में असिस्टेंट-एएसओ के 197, डीओपीटी सीएसएस में असिस्टेंट सेक्शन आफिसर के 682 पद हैं। सीजीडीए के आडिटर के 1174, एनआइए में सब इंस्पेक्टर के 14, एनसीबी में सब इंस्पेक्टर नारकोटिक्स के 30, सब इंस्पेक्टर सीबीआई के 93, सीबीडीटी आफिसर सुपरिटेंडेंट के सर्वाघिक 6753 पदों पर भर्ती होगी।