अलीगढ़ के बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार सिंह ने 26 सितंबर को विकास खंड जवां के तीन विद्यालयों का निरीक्षण किया। जिसमें तीन प्रधानाध्यापक और करीब 10 शिक्षक-शिक्षा मित्र स्कूल में हाजिर नहीं मिले। बीएसए ने तत्काल प्रभाव से सभी को निलंबित कर दिया। शिथिल पर्यवेक्षण पर बीईओ जवां को भी नोटिस जारी किया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को जवां के तीन विद्यालयों का निरीक्षण किया। सुबह करीब 8.02 बजे कम्पोजिट विद्यालय बरहेती पहुंच गए। निरीक्षण के समय विद्यालय से बिना किसी सूचना के प्रधानाध्यापिका शबा परवीन, शिक्षिका सबीहा रफत, तबस्सुम कमर, प्रीती सिंह, सुनीता कुमारी, शिक्षा मित्र सोनू विद्यालय से गैर हाजिर मिले। इसके बाद सवा आठ बजे प्राथमिक विद्यालय इमलोठ पहुंचे।
वहां से प्रधानाध्यापक राज कुमार गौतम, पारूल सक्सेना, शिक्षिका जमरूद जकी, प्रेम पाल सिंह, ऊषा, शिक्षा मित्र गैर हाजिर मिले। 8.25 बजे प्राथमिक विद्यालय आजादनगर धिमरपुरा का निरीक्षण किया। विद्यालय से प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार, शिक्षा मित्र मनोज कुमार व नीतू सिंह गैर हाजिर मिले। बीएसए ने कहा कि स्कूल से बिना बताए गायब रहने वाले शिक्षकों को बख्शा नहीं जाएगा। समय से स्कूल पहुंचे और पठन-पाठन का कार्य करें।