धर्मापुर। बीईओ राजेश कुमार वैश्य ने शनिवार को प्रधानाध्यापकों के साथ ब्लॉक के शहीद हाल में बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि हर रोज विद्यालय में कम से कम 80 प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। छात्रों की 80 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है।
बीईओ ने प्रधानाध्यापकों से यह भी कहा कि आधार कार्ड का शत प्रतिशत सत्यापन और छात्रों की मानक के अनुरूप उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। उन्होंने प्रधानाध्यापकों से विकसित उत्तर प्रदेश समर्थ उत्तर प्रदेश-2047 के सुझाव पोर्टल पर फीडबैक देकर अपने प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने के लिए योगदान करें। उन्होंने आगाह किया कि निरीक्षण के दौरान समय से विद्यालय नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने छात्रों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में बने शौचालयों को साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया। इस दौरान पंकज सिंह, रंजय कुमार रजक, सुधीर दत्त तिवारी, आमिल जैदी, अर्चना रानी, हरिनाथ यादव आदि मौजूद रहे।