नवंबर के पहले सप्ताह में आ सकता है पीईटी का रिजल्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा
चयन आयोग की ओर से आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का परिणाम नवंबर के पहले सप्ताह में घोषित किया जा सकता है।
आयोग ने 17 सितंबर तक पीईटी की उत्तर कुंजी पर अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगी थी। अब अंतिम उत्तर कुंजी जल्द ही जारी की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 19.42 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इस बार पीईटी का अंक तीन साल तक मान्य रहेगा। इसका मतलब है कि अगले तीन साल में समूह ग की भर्तियों के लिए निकलने वाले विज्ञापनों में यह अंक आवेदन के लिए मान्य होगा