29 September 2025

13 साल से प्रधानाध्यापक का कर रहा था शारीरिक शोषण

 

इस्लामनगर। उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक बीते 13 साल से प्रधानाध्यापक का शारीरिक शोषण करता रहा। परेशान प्रधानाध्यापक ने बीएसए व डीएम को शिकायत की। पुलिस को भी तहरीर दी। की। पुलिस ने आरोपी सहायक अध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसे निलंबित भी कर दिया गया है।



प्रधानाध्यापक ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि उसका स्कूल देहात क्षेत्र में है। सहायक अध्यापक 13 वर्षों से मानसिक प्रताड़ित करता आ रहा है। वह मोबाइल नंबर पर आपत्तिजनक पोस्ट करके, स्कूल के समय आपत्तिजनक इशारे, छेड़खानी करना व अन्य कुकृत्य करता आ रहा है। मना करने पर रास्ते में देख लेने की धमकी देता था। विभागीय कार्रवाई एवं झूठे आरोपों में फंसाने की कोशिश भी की। उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद को निलंबित कर दिया गया है।


27 अगस्त को उसने धमकी दी। कहा कि सस्पेंड तो कोर्ट से बहाल हो जाते है, फिर मैं तुम्हें देख लूंगा। इस कारण वह स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही है।


इस्लामनगर इंस्पेक्टर नरेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर सहायक अध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। विवेचना के बाद कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को जल्द ही जेल भेजा जाएगा.



शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कराई गई। प्रथम दृष्टया दोषी है। इसके बाद अन्य कार्रवाई भी पाते हुए सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच भी कराई जा रही अमल में लाई जाएगी। - वीरेंद्र कुमार सिंह, बीएसए