29 September 2025

टेट की अनिवार्यता आदेश के विरुद्ध शिक्षक संघ ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया पुनर्विचार याचिक, पांच अक्टूबर को देश के कई राज्यों के शिक्षक संघों की दिल्ली में होगी संयुक्त बैठक

 

70 हजार शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट में दमदार रिव्यू याचिका, एडवोकेट आर.के. सिंह ने संभाला मोर्चा

सुप्रीम कोर्ट के सर्विस मैटर के वरिष्ठ एवम विद्वान एडवोकेट 2014 से अब तक यूपी बेसिक के लगभग सभी मुकदमों में अपना सिक्का जमाने वाले एडवोकेट श्री आर के सिंह जी ने अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ (झारखंड) की तरफ से रिव्यू याचिका फ़ाइल की है झारखंड में लगभग 70000 शिक्षक प्रभावित हो रहे है

ये दावे के साथ कह सकता हूँ कि सरकार की याचिका के साथ अब तक जितने भी रिव्यु पड़े है और पड़ रहे है उस सभी मे ये याचिका सबसे अलग एवम दमदार होगी 

क्योंकि याचिका ड्राफ्टिंग में सर बहुत लाजबाब है

टेट अपीयरिंग ,बेस ऑफ सलेक्शन ,अनुदेशक मामला ,स्पेशल बीटीसी 2004,2007,2008 ,भूपेंद्र नाथ त्रिपाठी जजमेंट ,डिस्टेंस मोड बीएड मामला,बीपीएड मामला और बीएड 2004-05(ये मैटर एक अन्य अधिवक्ता लेकर गए थे उसे बेंच ने डिसमिस कर दिया जब सर की 1000 पेज की एसएलपी गई तो जस्टिस ने हाई कोर्ट के आदेश पर स्टे भी किया और आज सभी जॉब कर रहे है) 

रिव्यु में कोई एडवोकेट बहस न करता है उसमें आपकी ड्राफ्टिंग और आपकी याचिका ही बोलती है इसलिए ड्राफ्टिंग करने वाला अधिवक्ता अधिक मायने रखता है 

अगर जस्टिस रिव्यु ओपन कोर्ट में सुनने को तैयार हो जाते है तो वह बहुत अच्छा रहेगा क्योंकि फिर वहां पर अधिवक्ता अपनी बात रख सकेंगे 


बेसिक और कोर्ट से जुड़ी सही खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते है


✍️ Vrijendra Kashyap की कलम से 

#BasicEducationDepartment 

#upbasiceducation 

#uppss 

#nationalholiday 

#communitysupport 

#September27 

#mainstream 

#CommunityEvent 

#supremecourtofindia 

#SupremeCourt

#sports